Wednesday 6 June 2018

जानिए रैम क्या होता है, और हमें कितने जीबी रैम वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहिए

अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदने जातें हैं, तो आप सबसे पहले उस फोन के रैम को जरूर देखतें होंगे कि आखिरकार इस फोन में रैम कितना है, तो आइए हम आपको बतातें हैं कि आख़िरकार क्या होता है रैम और स्मार्टफोन्स में इसके क्या उपयोग है ।

दोस्तों हमारे स्मार्टफोन्स में दो मेमोरी होती है, पहली इंटरनल स्टोरेज जिसे हम रोम के नाम से भी जानतें हैं और दूसरा रैम दोस्तों रोम के उपयोग तो आप जानते ही होंगे लेकिन दूसरी मेमोरी जिसे हम रैम कहतें हैं यह मेमोरी हमें मल्टीटास्किंग करने में मदद करती है, इसका मतलब यह है कि जिस फोन की रैम ज्यादा होगी उस फोन में हम ज्यादा एप्लीकेशन को एक साथ यूज़ कर सकतें हैं ।


दोस्तों रैम एक मेज की तरह ही है अगर मेज बड़ी होगी तो हम उसपर ज्यादा चीजें रख सकेंगे, अगर छोटी है तो चीजें गिरनी शुरू हो जाएंगी, लेकिन अगर मेज उतनी बड़ी है जितना हमारे पास चीजें ही नहीं है तो उस मेज का भी क्या काम, इसीलिए 4Gb तक के रैम स्मार्टफोन्स के लिए बेहतर होतें हैं ।

No comments:

Post a Comment