Thursday 31 May 2018

विराट कोहली की चोट भारत के लिए क्यों हो सकती है फायदेमंद, जानिए 3 कारण

बेंच स्ट्रेंथ का होगा टेस्ट: विराट कोहली अगर इंग्लैंड दौरे पर नहीं खेलते तो इससे भारत की बेंच स्ट्रेंथ का पता चलेगा। टीम इंडिया को अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका मिलेगा। भारत के युवा खिलाड़ियों के पास इससे खुद को साबित करने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा। अगर विश्व कप से पहले किसी स्टार खिलाड़ी को चोट लगती है तो इससे टीम मैनेजमेंट को पता होगा कि कौन सा खिलाड़ी उसकी जगह ले सकता है।
विराट को मिलेगा आराम: चोट के कारण अगर कोहली इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाते तो इससे उनकी लगातार क्रिकेट खेलने की शिकायत दूर हो जाएगी। कोहली अक्सर ये कहते हैं कि वो लगातार तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं और इस कारण उन्हें सही आराम नहीं मिल पाता। ऐसे में अगर कोहली इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाते तो वो कम से कम 3 महीने आराम कर सकते हैं।
खिलाड़ी समझेंगे अपनी जिम्मेदारी: अक्सर कहा जाता है कि भारतीय टीम विराट कोहली पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। पिछले कई मैचों में देखा गया है कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी कोहली के ही इर्द-गिर्द घूमती है। ऐसे में अगर कोहली इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाते तो बाकी के खिलाड़ियों को ये दिखाने का मौका मिलेगा कि सिर्फ कोहली की वजह से ही भारत को जीत नहीं मिलती।

Wednesday 30 May 2018

फिल्म 'कमांडो' में विलेन का किरदार निभाने वाला ये अभिनेता अब दिखता है बेहद हैंडसम


साल 2013 में आई फिल्म कमांडो काफी सुपरहिट रही थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद गया था। इस फिल्म में पूजा चोपड़ा और विद्युत जामवाल मुख्य किरदार में थे। लेकिन दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं, इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता के बारे में। जो अब दिखने में काफी स्मार्ट और हैंडसम लगते हैं।

इस अभिनेता का नाम जयदीप अहलावत है। इनको भारतीय फिल्मों के अभिनेता के रूप में जाना जाता है।फिल्म कमांडो में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। इनका जन्म सन 1980 को हरियाणा में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'खट्टा मीठा' से की थी।

इन्होंने बॉलीवुड की कई और फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन इन्हें असली सफलता फिल्म कमांडो से ही मिली थी। जयदीप ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल फिल्मों में भी काम किया है।

Tuesday 29 May 2018

सलमान खान की फिल्म ठुकरा चुकी है ये एक्ट्रेस

सलमान खान बॉलीवुड के मेगास्टार है. हर कोई उनके साथ फिल्म करने के लिए बेताब होता है. लेकिन साउथ फिल्मों की एक एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ फिल्म करने के लिए कह दिया था मना.
जी हां हम बात कर रहे हैं अनुष्का शेट्टी की. बाहुबली की वजह से अनुष्का शेट्टी पूरी दुनिया में फेमस हो चुकी थी और बॉलीवुड डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में सलमान खान के साथ लेना चाहते थे. लेकिन अनुष्का शेट्टी ने सलमान के साथ फिल्म करने के लिए मना किया था.

इसका मुख्य कारण बताया जा रहा था कि अनुष्का शेट्टी और प्रभास की नज़दीकियां. उस दौर में अनुष्का शेट्टी सिर्फ प्रभास से पूछ कर ही फिल्में साइन कर रही थी. और प्रभास चाहते थे कि अनुष्का का डेब्यू बॉलीवुड में उनके साथ ही हो. इसलिए अनुष्का ने फिल्म को ना कह दिया था. वैसे अनुष्का ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर सलमान खान है.

दोस्तों आपका क्या कहना है अनुष्का शेट्टी को सलमान खान के साथ फिल्म कर लेनी चाहिए थी या उन्होंने सही किया हमें कमेंट में बताइए.

Monday 28 May 2018

रामायण के रावण अब इतने बदल चुके देखकर यकीन नहीं कर


आज भी जब रामानंद सागर की रामायण की चर्चा होती है हमारे दिमाग वो हर एक किरदार के चेहरे सामने आ जाते हैं। चाहे वो किरदार कोई भी हो, राम-सीता, भरत, लक्षमण, हनुमान या फिर रावण। जिस व्यक्ति नव भी जिस किरदार को निभाया वो सब हमारे दिमाग और दिल में बसे हुए हैं और कितने प्रकार के रामायण टीवी पर प्रसारित हो चूका है मगर आज भी रामानंद सागर की रामायण की तुलना में कोई आस-पास भी नहीं है।

ऐसे ही एक किरदार थे रावण। रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार निभाया था अरविंद त्रिवेदी (Arvind trivedi) ने पहाड़ से शरीर और गरजती आवाज वाले उस रावण की छाप अरविंद त्रिवेदी पर ऐसी पड़ी की लोग आज भी उन्हें रावण के नाम से ही जानते हैं और असल जिंदगी में भी लोग उन्हें उसी नाम से बुलाते हैं। जब हम उस वक़्त रामायण देखते थे तो हम सब रावण से बुरी तरह नफरत करते थे क्योंकि अरविंद त्रिवेदी ने रावण के किरदार को ऐसे निभाया जैसे की वो सचमुच के रावण हो।

टीवी पर लंका नरेश का रोल अदा करने वाले अरविंद त्रिवेदी पर अपने काम ऐसी छवि दे डाली कि रामायण के बाद उन्हें बहुत सारे खलनायकों के रोल भी मिलने लगे और रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद मूल रूप से मध्य प्रदेश के शहर इंदौर (Indore) से ताल्लुकात रखते हैं।

आज के समय में अरविंद त्रिवेदी काफी कमजोर हो गए हैं। आपको बता दें कि अरविंद का बचपन उज्जैन में बीता। वो बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें रामलीला देखने का बहुत शॉक था ओर रोज उसे देखने के लिए जाया करते थे और तब से उनके मन में रामायण में काम करने की इच्छा जगी थी और बड़े होने के बाद जब यह रामायण में रावण का ऑडिशन देने पहुंचे तो तो रावण के वेश-भूषा में आने के बाद ये लोगों को इतना पसंद आये की 300 लोगों में से तुरंत, रावण का रोल इन्हें दे दिया गया था।

Sunday 27 May 2018

2 दिनों में परमाणु की शानदार कमाई, कमाए इतने करोड़

जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. फिल्म को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है. फिल्म को कंपटीशन देने के लिए फिलहाल काफी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल रही है जिसमें बकेट लिस्ट, राजी और अन्य फिल्में हैं.
पहले दिन फिल्म की कमाई iPL मुकाबले की वजह से सीमित रहें लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने 60% की उछाल मारी. फिल्म ने पहले दिन पर 4.82 करोड़ की कमाई की थी. तो दूसरे दिन फिल्म ने 7.64 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने 2 दिन में भारत में 12 करोड़ 46 लाख की कमाई की है.
परमाणु फिल्म को भारत में 1935 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ डायना पेंटी भी लीड रोल में नजर आएंगी.

Saturday 26 May 2018

इस फ्लॉप हीरो की बॉडी देखकर सलमान और रितिक को भूल जायेंगे, नंबर 1 सबको पसंद है

दोस्तों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे अभिनेता अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी परफेक्ट बॉडी और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं । आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड के ऐसे दो अभिनेताओं के बारे में बात करेंगे जिनका फिल्मी करियर बहुत अधिक सफल नहीं रहा परंतु उनकी फिटनेस और बेहतरीन बॉडी किसी भी सुपरहिट अभिनेता से ज्यादा बढ़िया है ।

साहिल खान


Third party image reference
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता साहिल खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन् 2001 में आई फिल्म स्टाइल से की थी जो एक कॉमेडी पर आधारित फिल्म थी और इसके बाद उन्होंने एक्सक्यूज मी नामक फिल्म में भी अभिनय किया था ।


Third party image reference
फिल्मों से अधिक सफलता प्राप्त न करने के कारण उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस और बॉडी पर काफी अधिक ध्यान दिया और आज वह एक फिटनेस आइकन के रूप में जाना जाते हैं ।

Thursday 24 May 2018

सलमान खान से पूछा गया कि वो कौनसी IPL टीम खरीदेंगे, तो उनका जवाब सुनकर सभी हैरान हो गए

दोस्तों बॉलीवुड इंडस्ट्री के सलमान खान जाने-माने अभिनेताओं में से एक हैं। कुछ दिनों पहले सलमान खान को एक काला काला हिरण के शिकार के कारण सजा मिल चुकी है। लेकिन इसके केस से उनको बेल भी मिल गई है। सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का भाईजाम कहा जाता है। इन्होंने अपनी दबंग स्टाइल की फिल्मों से बॉलीवुड में अपना रुतबा कायम कर रखा है। इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 की शूटिंग में बहुत ज्यादा बिजी हो चुके हैं। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान एक विलेन का किरदार निभाएंगे। सलमान खान के फिल्मी करियर में ऐसा पहली बार होगा कि वे किसी विलेन का किरदार निभाएंगे। फिल्म जगत के बाकी दोनों खान पहले विलन का किरदार निभा चुके है।
सलमान खान IPL के किसी भी मैच में या फाइनल में रूचि नहीं रखते। हालांकि कई बार उनका नाम IPL से जोड़ने की कोशिश की है। क्योंकि 2012 के IPL की ओपनिंग सेरेमनी में उन्होंने अपना शानदार डांस दिखाया था। लेकिन IPL के 10 सीजनों में यह केवल एक ही बार हुआ है कि जब सलमान खान ने IPL में अपनी परफॉर्मेंस दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार था, जब सलमान ख़ान ने किसी इवेंट में डांस किया था।
सलमान खान के एक इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार ने पूछा कि आप IPL में अपनी टीम क्यों नहीं खरीदते तो सलमान खान ने जवाब दिया कि मैं स्पोर्ट्स को बढ़ावा देता हूं। लेकिन अगर मैं IPL में अपनी टीम खरीदता हूं तो मीडिया का और लोगों का नजरिया मेरे तरफ गलत हो सकता है। इससे बेहतर तो यही है कि मैं सिर्फ स्पोर्ट्स देखने का ही आनंद लें। सलमान खान ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मुझे क्रिकेट में इंटरेस्ट नहीं है क्योंकि वह सी एस एल के मैचों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। उसमें मुंबई की टीम के मालिक सोहेल खान है और सलमान खान उसी टीम में खेलते हैं।

सुपरस्टार महेश बाबू का बहनोई है साउथ फिल्मों का सबसे खतरनाक विलेन, देखें तस्वीरें

 महेश बाबू की निजी जिंदगी की बात करें तो उनके परिवार में उनके 4 बहन भाई हैं। जहाँ महेश बाबू एक प्रसिद्ध अभिनेता बने वहीं उनकी बहनें हमेशा कैमरे से दूर ही रहीं। लेकिन आपको बता दें की महेश बाबू की बहन का पति आज साउथ फिल्मों का जाना माना कलाकार हैं। हम बात कर रहे हैं महेश बाबू की बहन 'प्रियादर्शिनी घट्टामाननी' के पति 'सुधीर बाबू' की।

सुधीर बाबू एक अभिनेता होने के साथ साथ एक बैडमिंटन खिलाडी भी हैं। वे नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेल चुके हैं और आंध्रप्रदेश में बैडमिंटन के नंबर 1 खिलाडी रहे हैं। इतना ही नहीं वे भारत के बैडमिंटन के स्टार खिलाडी 'पुलेला गोपीचंद' के साथ बैडमिंटन डबल में भी खेल चुके हैं।

सुधीर बाबू ने अभिनय करियर की शुरुआत तेलगु फिल्म 'शिवा मानशूलों श्रुति' से की थी। वे अब तक साउथ की कई लोकप्रिय फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड फिल्म 'बाघी' में भी वे विलेन की भूमिका निभा चुके हैं। हलाकि वे फिल्मों में अपने बहनोई महेश बाबू जैसी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाए लेकिन पर्सनालिटी और बॉडी के मामले में वे आज भी बड़े से बड़े अभिनेताओं को पीछे छोड़ देते हैं।

Tuesday 22 May 2018

भोजपुरी फ़िल्म वांटेड की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी, कलेक्शन पंहुचा इतने करोड़


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह की फ़िल्म जिस दिन से रिलीज़ हुई है. तभी से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई किये जा रही है. आपको बता दें पवन की यह फ़िल्म ११ मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसे पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
यह पवन की लोकप्रियता का ही कमाल हैं कि लोग इसे बार-बार दिखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं. इस फ़िल्म में उनके अलावा मणि भट्टाचार्य भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फ़िल्म बेहद उम्दा कांसेप्ट पर बनी है, जिसमें आपको एक्‍शन के अलावा रोमांस भी देखने को मिलेगा.

इसमें उन्होंने कई खतरनाक एक्शन सीन भी दिए हैं. इस फ़िल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही यूट्यूब पर हिट हो चुके हैं. इसने अपने 5 वे दिन 1.20 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की हैं. फ़िल्म का अब टोटल कलेक्शन 9.2 करोड़ हो चुका हैं.

Monday 21 May 2018

अजय देवगन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

दोस्तों अजय देवगन बॉलीवुड के एक जबरदस्त अभिनेता है। अजय देवगन की जबरदस्त स्टाइल की वजह से भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेशों में भी लाखों करोड़ों फैंस हैं। दोस्तों आज हम आपको अजय के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे जिन्हें जानकर आपको बहुत अच्छा लगेगा।

अजय का जन्म 2 अप्रैल 1969 मे दिल्ली में हुआ। अजय की माता का नाम वीणा और पिता का नाम वीरू देवगन है। अजय के पिता फिल्मों में स्टंटमैन के रूप में काम करते थे और अजय की मां फिल्म निर्माता थी। अजय देवगन की साल 1991 में पहली फिल्म फूल और कांटे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। अजय की यह फिल्म कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रही।

अजय की इस फिल्म ने उस जमाने में भी कई करोड़ों रुपए की कमाई की। तब से लेकर आज तक अजय देवगन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अजय देवगन ने फिल्मों की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली। अजय देवगन ने कई बड़े सुपरस्टार जैसे अक्षय कुमार, सनी देओल आदि के साथ भी कई फिल्में की है। अजय देवगन एक सीरियस व्यक्ति के किरदार में जाने जाते हैं।

Sunday 20 May 2018

विराट कोहली पर अगर फिल्म बनाया जाए तो ये 3 एक्ट्रेस उनका बेहतरीन किरदार निभा सकते है

बॉलीवुड में अक्सर देखा जाता हैं की किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों के उपर फिल्म बनाई जानी चाहिए | ताकी अन्य लोग भी उनसे प्रेरणा ले सके | हम इसी 3 बॉलीवुड के एक्टर के बारे बताने वाले हैं, जो पुरी दुनिया में अपने महान बल्लेबाजी में से एक भारतीय टीम के कप्तान के फिल्म में काम कर सकते हैं | जानिए की वो तिनो कौन है l


हम बताते है की भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के उपर बनने वाली फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेता वरुण धवन, राजकुमार राव और शाहिद कपूर की जो इस फिल्म में अच्छा किरदार निभा सकते हैं | विराट ने विश्व में अपना और भारतीय टीम का नाम बहुत ऊंचा किया हैं और इनके आगे सभी रिकॉर्ड छोटे हैं | इसलिए इनके जीवन पर एक फिल्म बनाई जाए क्योंकि अन्य लोग भी इस फिल्म से प्रेरणा ले सके |

1. वरूण धवन


बॉलीवुड मे वरूण प्रतिभाशाली एक्टर में से एक माने जाते हैं | वो सभी प्रकार के किरदार अच्छी तरह से निभाते हैं | वरूण ने फिल्मी करियर की शुरुआत 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से की थी और बॉलीवुड में इनकी पहली ही फिल्म थी | और वो बहुत सुपरहिट हो चुकी थी |

2. शाहिद कपूर


बॉलीवुड के शाहिद कपूर एक यंग और टेलेंटेड में से एक हैं | उनकी बॉडी लेंग्वेज भी अच्छी हैं | 'पद्मावत' फिल्म में उन्होंने शानदार किरदार निभाया था और फिल्म सुपरहिट बनी थी.

Saturday 19 May 2018

धड़कन फ़िल्म में यह थी सुनील शेट्टी की हीरोइन लेकिन आज इन्हें देखकर पहचान नहीं पाओगे आप

सुनील शेट्टी ने अपने करियर में कई सुपर हिट फिल्में दी हैं, जिनमें से उनकी एक फिल्म का नाम धड़कन भी है। इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन द्वारा किया गया था। यह फिल्म 11 अगस्त 2000 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की स्टोरी ही नहीं बल्कि गाने भी काफी शानदार थे।
इस फिल्म में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने भी काम किया था। लेकिन क्या आपको इस फिल्म की वह अभिनेत्री याद है जिसने इस फिल्म में शीतल वर्मा का किरदार निभाया था, आपको बता दें कि इस अभिनेत्री का असली नाम महिमा चौधरी है। महिमा चौधरी पहले से काफी बदल चुकी है और उन्हें देखकर पहचान पाना काफी मुश्किल है।

आज हम आपको इस पोस्ट में महिमा चौधरी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। आपको बता दें कि महिमा चौधरी का जन्म सितंबर 1973 को दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल में हुआ था। उन्होंने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी के लिए साल 2013 में उनका तलाक हो गया।
उन्होंने साल 1997 की बॉलीवुड फिल्म परदेस में शाहरुख खान के साथ काम किया था। यह फिल्म 8 दिसंबर 1997 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशक सुभाष घई द्वारा किया गया। उसके बाद दोनों ने दाग द फायर, प्यार कोई खेल नहीं और ओम जय जगदीश है जैसी कई फिल्मी भी की। अंतिम बार में बॉलीवुड फिल्म डार्क चॉकलेट में देखी गई थी, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी।

Friday 18 May 2018

काजोल नहीं कोई और था अजय का पहला प्यार, नाम जानकर यक़ीन नहीं करेंगे आप

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड के जबरदस्त एक्शन मूवीस करने वाले अभिनेता अजय देवगन के बारे में, दोस्तों आज के समय में बॉलीवुड में अजय देवगन एक मशहूर अभिनेता है। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं, अजय देवगन के पहले प्यार की। दोस्तों अजय देवगन और काजल की शादी हुए 17 साल हो चुके हैं। काजल अजय देवगन को उस समय जीवन साथी चुनाव जब अजय देवगन बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे। लेकिन दिलचस्प बात यह है, कि अजय देवगन मन-ही-मन काजल को नहीं किसी और अभिनेत्री को प्यार कर रहे थे।

दोस्तों बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन से बेहद प्यार करते थे अजय देवगन। दोस्तों आपको बता दें रवीना टंडन 43 वर्ष की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी बहुत खूबसूरत दिखती हैं।

दोस्तों इन दोनों कलाकारों ने बॉलीवुड में दिलवाले, दिव्य शक्ति, गैर एवं एक ही रास्ता जैसी हिट फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोस्त आपको बता दें अजय देवगन और रवीना टंडन की जोड़ी को बॉलीवुड में खूबसूरत जोड़ियों में से एक माना जाता था। अजय देवगन शादी से पहले रवीना टंडन को डेट कर रहे थे, लेकिन फिर उनकी शादी काजल से हो गई।

Wednesday 16 May 2018

'महाभारत' में निभाया था द्रोपदी का किरदार, अब इन्हें देखकर रह जाओगे हैरान

छोटे पर्दे के कई ऐसे टीवी सीरियल होते हैं, जिन्हें हम लंबे समय तक याद रखते हैं। ऐसा ही एक सीरियल आया करता था, जिसका नाम था महाभारत। इस सीरियल को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इस सीरियल की वजह से, इसमें अभिनय करने वाले किरदारों को भी काफी पॉपुलैरिटी मिली।

आज हम एक ऐसे ही किरदार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने, अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया। जी हां हम बात करने जा रहे हैं, इस सीरियल में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री के बारे में। इस अभिनेत्री का नाम रूपा गांगुली है। रूपा गांगुली को हम बंगाली फिल्म अभिनेत्री के रूप में भी जानते हैं।

रूपा गांगुली का जन्म सन 1966 को हुआ था। अब उनकी उम्र 51 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है। लेकिन अभी भी वे काफी खूबसूरत नजर आती हैं। वैसे तो रूपा गांगुली ने कई फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन उन्हें महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाने की वजह से ज्यादा याद किया जाता है।

Tuesday 15 May 2018

18 साल की उम्र में बेहद खूबसूरत और हैंडसम दिखते थे सनी देओल, देखिए तस्वीरें


यह तो सभी जानते है कि बाॅलीवुड में कई एक्शन अभिनेता है जो अपने शानदार एक्शन और पर्सनालिटी को लेकर जाने जाते हैं। आज हम आप लोगों को बाॅलीवुड के एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम सनी देओल हैं। सनी देओल अपने समय में बाॅलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली और पसंदीदा अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ब्लाॅकबस्टर फिल्में दी हैं। यही वजह है कि दर्शक उनकी फिल्मों को बेहद पसंद करते हैं। सनी देओल हमेशा अपनी दमदार आवाज और पर्सनालिटी को लेकर चर्चा में रहे हैं। इसलिए आज हम आप लोगों उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें दिखा रहे है जब सनी देओल 18 साल के थे।

तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि सनी देओल कि ये तस्वीरें उस समय कि जब वे 18 साल के थे। इन तस्वीरों को देखकर हम यह कह सकते है कि सनी देओल 18 साल कि उम्र में भी बेहद खूबसूरत और हैंडसम दिखते थे। सनी देओल कि पर्सनालिटी को देखकर हम यह कह सकते है कि वे किसी अभिनेता से कम नहीं दिखते थे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 61 साल के सनी देओल का जन्म 19 अक्टुबर 1965 को साहनेवाल में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर कि शुरुआत "बेताब" फिल्म से कि थी। इस फिल्म कि शानदार सफलता के बाद उन्होंने बाॅलीवुड में एक्शन​, काॅमेडी और रोमांस सभी तरह कि फिल्मों में काम किया हैं।

बता दें कि सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म "यमला पगला दिवाना फिर​" कि शुटिंग में व्यस्त हैं। सनी देओल, बाॅबी देओल और धर्मेन्द्र अभिनित इस फिल्म को 6 अप्रेल 2018 को रिलीज किया जाएगा। अब देखना यह है कि दर्शक इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं।

Monday 14 May 2018

32 साल पहले निभाया था भगवान राम का किरदार, आज इन्हें देखकर यकीन नहीं करेंगे आप

32 साल पहले TV पर आने वाला सीरियल रामायण एक सुपरहिट सीरियल था| इस सीरियल को देखने के लिए पूरे भारत के लोग समय निकालकर TV के सामने बैठ जाते थे| यह सीरियल इतना प्रचलित था कि इसकी वजह से सडकें और बाजार खाली हो जाते थे जब यह सीरियल प्रसारित होता था| आज हम आपसे बात करने वाले हैं इस सीरियल में मुख्य किरदार यानी कि भगवान राम के किरदार निभाने वाले अभिनेता के बारे में जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता.

32 साल पहले TV पर आने वाले सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम अरुण गोविल है| अरुण गोविल की ऐसी इमेज बन गई थी कि आज भी लोग उन्हें भगवान राम समझकर प्रणाम करते हैं और इज्जत देते हैं|


अरुण गोविल ने अपने करियर में बहुत से भोजपुरी और तमिल फिल्मों में काम किया है और इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है|

32 सालों में अरुण गोविल में काफी बदलाव आ चुका है अब वह 60 साल के हो चुके हैं और थोड़े बूढ़े दिखने लगे हैं| उम्र का असर उन पर साफ देखा जा सकता है| ऊपर दी हुई तस्वीरों में आप उन में आए बदलाव को देख सकते हैं|

17 फिल्मों में मर चुका है यह अभिनेता, कोई हिट तो कोई सुपरहिट

बॉलीवुड में एक से एक फिल्में बनती हैं | अगर बॉलीवुड की पुरानी फिल्में देखें तो अक्सर उनमें अंत में हीरो जीत जाता है | लेकिन विलेन मर जाता है | लेकिन आज हम बात करेंगे एक ऐसे अभिनेता की जो एक दो नहीं बल्कि पूरी 17 फिल्मों में मर चुका है |और उस अभिनेता का नाम है शाहरुख़ खान | शाहरुख़ खान की बहुत सी फिल्मों की कहानी ऐसी होती है जिनके अंत में वे मर जाते है| और उनकी यह फिल्में अक्सर बड़ी हिट होती हैं | हर बार फिल्मों की कहानी भी अलग होती है शाहरुख़ का रोल भी अलग होता है लेकिन ऐसा लगता है की शाहरुख़ का मरना तय होता है |
अगर आप लोगों को लगता है की इतनी फिल्मों में मरने के बाद शाहरुख़ का मरने का शौक पूरा हो गया है तो ऐसा नहीं हैं | अभी हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म में फैन में वे फिर से मरे और अभी तक उनकी अंतिम फिल्म रईस में फिर से मरे | एक पुराना गाना है की "दुनिया में आये हैं तो जीना ही पड़ेगा", लेकिन लगता है शाहरुख़ का गाना है की बॉलीवुड में आये हैं तो मरना ही पड़ेगा |

Sunday 13 May 2018

आलिया भट्ट करना चाहती है इस बड़े अभिनेता के साथ शादी

बॉलीवुड में कब क्या हो जाये इसका मिडिया को भी पता नही रहता, इनमे से कुछ सितारे ऐसे होते है जो अपने मन की बात सबके सामने रख देते है तो कुछ ऐसे भी है इस फ़िल्मी दुनिया जो अपनी पर्शनल बाते बताने से मिडिया से दुरी बनाकर रखते है | आलिया ने एक टीवी शो में ऐसा बायान दिया था जिसकी उम्मीद किसी ने नही की होगी ये क्यूट सी दिखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अपनी खूबसूरती से किसी का भी दिल चुरा सकती है लकिन इनका दिल ही बॉलीवुड के किसी अभिनेता पर आ गया है |

ये एक्टर है रणवीर कपूर इसी बिच एक ऐसा विडियो सामने आया है जिसमे आलिया ये कहती नजर आ रही है की वो हमेशा से ही रणवीर कपूर को चाहती है और उनसे शादी करना पसंद करेगी | आलिया ने ये सब करण जौहर के टीवी शो 'कॉफ़ी विथ करण' में कहा था इस एपिसोड में इनके साथ परिणीता चौपडा भी थी | आलिया ने ये भी कहा की वो रणवीर कपूर के साथ पहले भी टाइम बिता चुकी है जिससे मझे इसका लगता है की उनसे अच्छा बॉलीवुड में कोई इन्सान नही |


और अब तो इनके अफेयर की खबरे भी आने सामने आने लगी है की दोनों की नजदीकिय बडने लग गई है | अभी दोनों 'ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान इजरायल में है और अपनी तस्वीरे सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर रह है | पर जो भी हो आलिया ने अपने दिल की बात बता दी की अगर रणवीर चाहे तो वो उनके साथ शादी कर सकती है |

90 के दशक में 1 करोड़ फ़ीस लेने वाली पहली अभिनेत्री थी ये, नाम जानकर चौक जाएंगे

90 के दशक में अभिनेताओं को अभिनेत्रियों से ज्यादा फ़ीस दी जाती थी. लेकिन उस दौर में एक अभिनेत्री ऐसी थी जिसने फिल्म में काम करने के लिए उस फिल्म के अभिनेता के जितनी फ़ीस लेने की शर्त रखी थी. वो अभिनेत्री कोई ओर नहीं बल्कि बॉलीवुड की हवा हवाई श्रीदेवी थी. आपको बता दें श्रीदेवी पहली ऐसी अभिनेत्री थी जिसने 90 के दशक में फिल्म के लिए 1 करोड़ रूपये फीस ली थी.

दरअसल उस समय श्रीदेवी का करियर बुलंदियों पर था और उस दौर में उन्हें टक्कर देने वाली कोई ओर एक्ट्रेस थी नहीं. इसलिए उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए फिल्म निर्माताओं के बीच होड़ लगी रहती थी. लेकिन आपको बता दें कि वो अब हमारे बीच नहीं. उनकी 2-3 महीने पहले दुबई के एक होटल में अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. वहां वो अपने किसी रिश्तेदार की शादी में गई थी. इस तरह अचानक उनकी मौत होने से सभी को काफी सदमा लगा था.
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत महज 4 साल की उम्र से कर दी थी. उनके करियर की पहली फिल्म 1976 में आई तमिल फिल्म मुन्दरू मुदिची थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म सोलह सावन फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. उन्होंने अपने 54 साल के करियर में काफी फिल्मों में काम किया. उन्हें अपनी इन फिल्मों के लिए कई अवार्ड भी मिले थे.

Saturday 12 May 2018

शक्तिमान जल्द आ रहा है वापस एक नए अवतार में दुनिया को बचाने


दोस्तो, आप सभी ने अब तक कई सुपरहीरोज को देखा होगा फिल्मों में लेकिन शायद ही आपने कभी भारत के बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हॉलीवुड की तर्ज पर सुपरहीरोज को देखा होगा। ऐसा नहीं है कि हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपरहीरोज की कमी है लेकिन फिर भी हम हॉलीवुड से पीछे हैं। इसीलिए आज मैं आपको बताऊंगा भारत के उस सुपर हीरो के बारे में जो वापस आ रहा है।

दोस्तों मैं बात कर रहा हूं भारत के सर्वप्रथम सुपरहीरो शतीमान की, कहीं ना कहीं आपने भी कभी ना कभी अपने बचपन में टीवी पर शक्तिमान का सीरियल अवश्य देखा होगा और अब फिर से शक्तिमान की वापसी हो रही है एक नए अंदाज में। जी हां, शक्तिमान की वापसी हो रही है एक फिल्म में जिस का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है कुछ महीने पहले।


फिल्म का नाम शक्तिमान कम बैक है और इस फिल्म के ट्रेलर को लगभग 12 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है अब तक। लेकिन यह फिल्म कब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी इसका कोई आंदाजा नही।


Friday 11 May 2018

कौन हैं सोनिया कपूर? जानिए हिमेश रेशमिया की दुल्‍हन के बारे में सब कुछ

Third party image reference
सिंगर, म्‍यूजिशियन और एक्‍टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर (Sonia Kapoor) से 11 मई की रात शादी करने वाले हैं. हिमेश पिछले एक साल से सोनिया के साथ लिवइन रिलेशनशि‍प में रह रहे हैं. आपको बता दें कि सोनिया को हमसफर बनाने से पहले हिमेश ने अपनी 22 साल पुरानी शादी तोड़कर पहली पत्‍नी कोमल से डिवोर्स ले लिया था.


वैसे तो सोनिया खुद भी एक एक्‍टर हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनका नाम हिमेश रेशमिया की वजह से सुर्खियों में रहा है. सोनिया ने ढेर सारे टीवी सिरियल्‍स में काम किया है. उन्‍होंने 'किट्टी पार्टी' (रुखसाना), 'आ गले लग जा' (प्रीति), 'पिया का घर' (श्‍वेता), 'कभी-कभी' (नीलू निगम), 'कुसुम' (नैना बजाज), 'कभी हां कभी ना' (अवंतिका), 'सती...सत्‍य की शक्ति' (सानिका), 'ज़ारा' (ज़ारा), 'रिमिक्‍स' (सोनिया रे), 'परिवार' (संगमित्रा शेरगिल), 'कैसा ये प्‍यार है' (नैना खन्‍ना), 'बाबुल की दुआएं लेती जा' (प्रीति), 'जुगनी चली जलंधर' (मंजीत भल्‍ला), 'नीली आंखें' (नीलू निगम), 'कृष्‍णाबेन खाखरावाला' (मिताली कपूर), 'लव यू जिंदगी' (मिताली कपूर), 'येस बॉस' (मीरा श्रीवास्‍तव), 'जय गणेश' (लक्षमी) और 'जय हनुमान' (मंदोदरी) सीरियल्‍स में काम किया.

सोनिया को सबसे ज्‍यादा सीरियल 'किट्टी पार्टी' में निभाए गए किरदार रुखसाना के लिए जाना जाता है. सीरियल्‍स के अलावा सोनिया ने 'फरेब', 'सत्ता', 'कार्बन' और 'ऑफिसर' जैसी फिल्‍मों में छोटे-मोटे रोल भी निभाए हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से उनके पास कुछ काम नहीं है लेकिन उनके नाम का जिक्र हिमेश रेशमिया की गर्लफ्रेंड के तौर पर जरूर किया जाता है.

इस दिन आ रहा है रेस 3 का ट्रेलर, सलमान खान ने देर होने पर दी सफाई

मुंबई। सलमान खान की गिनती यूं ही बॉलीवुड के सबसे कमाऊ सितारों में नहीं होती। हर फिल्म के साथ उन पर करोड़ों का दांव लगता है और सलमान उसे सार्थक भी कर देते हैं। लंबे समय से उनकी फिल्म रेस 3 का ट्रेलर आने को लेकर इंतज़ार किया जा रहा और अब सलमान ने ही इसकी घोषणा कर दी है।
लेकिन सलमान खान ने ये घोषणा अपने स्टाइल में की है। ट्विट कर उन्होंने लिखा है कि फिल्म का ट्रेलर तैयार ही नहीं था इसलिए इतने सारे पोस्टर बनाये गए लेकिन अब तैयार है और वो 15 मई को ट्रेलर ले कर आ रहे हैं । 
Sach Batau . We were not ready with the . Is liye itne posters banaye . But Intezar ka fal meetha hota hai . The trailer coming to u on May15 . And i promise u the wait will be worth it .

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan)

बता दें कि रेस 3 को टिप्स के रमेश तौरानी और सलमान खान साथ मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ख़बर है कि रमेश तौरानी ने इस फिल्म को करीब 190 करोड़ रूपये में बेच दिया है। बताते हैं कि इरोस फिल्मस ने इस रकम का ऑफ़र दिया था, जिसमें 160 करोड़ रूपये वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए गारंटी मनी भी है। इस फिल्म के लिए यशराज और फॉक्स जैसे बड़े स्टूडियोज़ भी लाइन में थे। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस बारे में कागज़ी कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी। इस बड़ी रकम के चलते अब फिल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर तगड़ी कमाई करनी होगी और ट्रेड सर्किल का मानना है कि सलमान इस बार भी 300 करोड़ की कमाई कर सकते हैं। उनकी पिछली फिल्म टाइगर ज़िंदा है ने 339 करोड़ 16 लाख रूपये का कलेक्शन किया था। ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज़ हो रही रेस 3 में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला हैं।

Wednesday 9 May 2018

आज रात आयेगी साउथ की यह खतरनाक एक्शन फिल्म हिंदी में टीवी पर पहली बार


हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले साउथ की एक नई हिंदी डब फिल्म के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के बारे में जो की एक कन्नड़ मूवी है, जिसमे एक्टर श्री मुरली के साथ एक्ट्रेस रचिता राम एक्टिंग करती नजर आयेगा । फिल्म का कन्नड में नाम रथावारा है, जो की २०१५ में आई थी । हिंदी में फिल्म का नाम सुपर रक्षक रखा गया है, सुपर रक्षक मूवी का हिंदी डब वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर जी सिनेमा और जी सिनेमा एच् डी पर 11 अप्रैल 2018 को बुधवार रात ९ बजे होगा ।


 दोस्तों अभी जी सिनेमा पर जी सिनेमा प्रीमियर लीग चल रहा है । यह जी सिनेमा प्रीमियर लीग 7 अप्रैल से 27 मई तक चलने वाला है । फ्रेंड्स इसमें आगे और बहुत ही ज्यदा फेमस और बहुत लम्बे समय से इंतज़ार की जाने वाली मूवीज आने वाली है । जिसमे महेश बाबु की मूवी स्पाइडर और जूनियर एनटीआर की मूवी जय लव कुश भी आयेगी.